- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च के महीने में पहले सप्ताह में हो सकती है और उसके साथ ही आचार संहिता भी लग जाएगी। लेकिन उसके पहले इसी महीने में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। राजस्थान में भी राज्यसभा के लिए तीन सीटे खाली हुई हैं और उनमें से एक सीट केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की है।
बता दें की भूपेंद्र यादव को दोबारा से टिकट नहीं दिया गया हैं, ऐसे में पूरे पूरे कयास लगाए जा रहे की पार्टी उन्हें लोकसभा चुनावों में टिकट दे सकती हैं और चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि चर्चा उनके हरियाणा से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की है। अगर भूपेन्द्र यादव राजस्थान से चुनाव लड़ते हैं तो अलवर सीट पर पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है।
बता दें की भूपेंद्र यादव केंद्र में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं। हालांकि एक वर्ग में चर्चा ये भी है कि लोकसभा चुनाव में वह इस बार वह राजस्थान की जयपुर-ग्रामीण लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।