- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है और उसके साथ ही पहली लिस्ट का इंतजार भी समाप्त होने वाला है। खबरों की माने तो जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ सकती है। वहीं भाजपा मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सांसदों को टिकट दे सकती है।
बता दें की हाल ही में मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की और इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है। ऐसे में पार्टी राजस्थान में भी ये प्रयोग कर सकती है। सूत्रों की माने तो बीजेपी ने 30 से 35 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की तैयारी कर ली है।
खबरें तो यह भी है की भाजपा लगभग पांच सांसदों को टिकट दे सकती है और इन सांसदों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी के साथ साथ भागीरथ चौधरी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सुखबीर सिंह को भी टिकट मिल सकता है।
pc- india tv news