- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद सभी नेता बड़े ही गदगद है। ऐसे में अब पार्टी लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर अब लगातार मंथन हो रहा है। वहीं खबरे भी है की जनवरी के अंत तक भाजपा पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।
इधर राजस्थान में संगठन से किसे हटाना है और लोकसभा चुनाव के लिए किसे मैदान में लाना है इस पर चर्चाओं का दौर जारी है और ऐसे में एक बड़ी बैठक भी राजस्थान में होने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह, विजया रहाटकर और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष समेत यहां के पूरे प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों हैं और लगातार दो बार से कांग्रेस राजस्थान में खाता तक नहीं खोल पाई है। वहीं बीजेपी ने 2014 में क्लीन स्वीप किया था तो वहीं 2019 में 25 में से 24 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार चर्चा ये है की पार्टी कम से कम 15 से 18 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है।
pc- india today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।