Rajasthan: बजट को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बड़ा बयान, बनेगा विकसित राजस्थान

Shivkishore | Friday, 09 Feb 2024 09:35:29 AM
Rajasthan: BJP State President CP Joshi's big statement regarding the budget, Rajasthan will become developed

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने गुरूवार को अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया जिसे लेखानुदान भी कहा जा सकता है। इस बजट के आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और राजस्थान की जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट है।

उन्होंने आगे कहा की इस समावेशी बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीपी जोशी ने मेवाड़ एवं प्रदेश के गौरव महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुंदा सहित उनके सभी स्मृति स्थलों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा करने पर विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी 2024 को उप-मुख्यमंत्री एवं पर्यटन व संस्कृति मंत्री दीया कुमारी को इस संबंध में पत्र लिखकर इस विषय से अवगत करवाया था। जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बजट से मजबूत, सुरक्षित और विकसित राजस्थान बनेगा। 

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.