- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में दो महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में भाजपा आज से राजस्थान में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा चार चरणों में होगी और आज पहला चरण है। इस पूरी यात्रा से भाजपा राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।
पहले चरण की परिवर्तन यात्रा का आगाज आज सवाई माधोपुर से होगा। जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राजस्थान में सत्ता परिवर्तन करने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी का व्यापक तौर पर माहौल बनाना है। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा लोगों से संपर्क करेगी सभाएं करेगी और गहलोत सरकार की नाकामियों से अवगत कराएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर राजस्थान की सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। इस यात्रा के पहले शुक्रवार को पूर्व सीएम राजे ने एक दिवसीय देव दर्शन यात्रा भी निकाली।
pc- m.rediff.com