- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा लोकसभा चुनावों के पहले पहले राजस्थान में ऑपरेशन लोटस की तैयारी में है। बता दें की भाजपा की नगर कांग्रेस के उन नेताओं पर हैं जो पार्टी का बड़ा चेहरा हैं और आदिवासी क्षेत्र से जुड़े है। ऐसे में अब खबरें चल रही हैं की कांग्रेस के कुछ मौजूदा विधायक और कुछ पूर्व मंत्री भाजपा का दामन थामने जा रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत मालवीय अब भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हालांकि ये चर्चा एक दो दिन से ज्यादा ही बनी हुई है। पहले ये केवल मालवीया तक ही सीमित थी, लेकिन अब चर्चा हैं की नेताओं की संख्या बढ़ सकती है।
खबरों की मानेे तो मालवीय ने एक दिन पहले जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। उसके बाद वे दिल्ली पहुंचे। शुक्रवार को वे दिल्ली में सक्रिय रहे। सूत्रों के अनुसार, मालवीय अगले एक-दो दिन में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मालवीय के भाजपा में जाने से कांग्रेस के तीन आदिवासी जिलों के वोट बैंक पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
pc- www.siasat.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।