- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले महीने में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों से पहले भाजपा के विधायक राजस्थान के सीएम गहलोत की तारीफों के पुल बांधने में लगे है। बता दें की जोधपुर में सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सीएम अशोक गहलोत की तुलना अब राजा महाराजाओं से की है। उन्होंने सीएम गहलोत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समाज पर कई उपकार किए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा विधायक के इस बयान ने सियासी पारे को चढ़ा दिया है। इसका कारण यह है की पार्टी चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार की कमियां गिनाने में लगी है और वहीं भाजपा के ही विधायक सीएम गहलोत की तारीफ करने में लगे है। भाजपा विधायक सूर्यकांता ने जोधपुर शहर के चांदपोल क्षेत्र में पुष्करणा समाज की कुलदेवी उष्ट्र वाहिनी देवी मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए गहलोत से निवेदन किया था। इस पर गहलोत ने दो दिन बाद ही मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए 4.75 करोड रुपये की स्वीकृति जारी कर दी।
वहीं बजट स्वीकृति के बाद भाजपा विधायक उनके मुरीद हो गईं। उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताकर जमकर प्रशंसा की। भाजपा विधायक ने कहा की उन्होंने मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए सीएम अशोक गहलोत से निवेदन किया था। इस पर उन्होंने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए दो दिन बाद ही मंदिर के लिए 4.75 करोड़ रुपये के बजट स्वीकृति जारी कर दी। व्यास ने गहलोत की तुलना राजा महाराजाओं से की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्करणा समाज के लिए ऐसा काम किया है, जो पहले के जमाने में राजा महाराजा किया करते थे।
pc- navbharat