- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास में है और उसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी रणनीति तय कर ली है और उसके अनुसार ही चुनाव लड़ने की तैयारी भी चल रही है। इधर भाजपा की लगातार बैठके चल रही है। दो दिन पूर्व जयपुर आए अमित शाह और जेपी नड्डा की देर रात दो बजे तक भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ में बैठक हुई। इस बैठक में एक खास रणनीति तय हुई है और उसी के आधार पर कांग्रेस को रोकने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबरें यह है की बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हराने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है और इस रणनीति के तहत भाजपा अपने कंेद्रीय नेताओं को चुनाव लड़वा सकती है। खबरों की माने तो सीएम गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उतारने जैसे प्लान पर काम चल रहा है।
वहीं राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को कांग्रेस नेता और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के खिलाफ बायतू से मैदान में उतार सकती है।
pc- ndtv