- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी तैयारियां जोरों पर है, भाजपा इस समय पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है। बता दें की एक अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी और उसके बाद पहली लिस्ट सामने आएगी। जिसका भाजपा के नेताओं को बड़ा इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक एक अक्टूबर को होने वाली बैठक में ए, सी और डी वर्ग की सीटों पर मंथन हो सकता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर शाम 6 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूदगी रहेंगे। बता दें की मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी भाजपा फंसी हुई सीटों पर आधे दर्जन से अधिक सांसदों को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
सूत्रों की माने तो भाजपा अपनी पहली लिस्ट में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है। यहां पार्टी अपने आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों को मैैदान में उतार सकती है।
pc- aaj tak