- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा अगले महीने हो सकती है, ऐसे में सभी पार्टियां पूरी तैयारी में जुटी है। ऐसे में खबरें हैं की भाजपा इस बार कई सांसदों के टिकट काटकर युवाओं को मौका दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान में भी ये काम हो सकता है। वैसे भी राजस्थान में कई सांसदों का विरोध देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद अब एक और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भी विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं। यह केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी है जो बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा से वर्तमान में सांसद है। यहां भी नए प्रत्याशी की मांग उठ रही है।
खबरों की माने तो बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से इस बार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रति विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर जोधपुर में विरोध देखने को मिल रहा है। इसको लेकर कुछ पोस्टर भी सामने आए हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के इस बार टिकट कट भी सकते है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।