Rajasthan: राज्यसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने किया मंथन, इन नेताओं को मिल सकता है टिकट

Shivkishore | Monday, 05 Feb 2024 09:21:50 AM
Rajasthan: BJP brainstormed regarding Rajya Sabha elections, these leaders may get tickets

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। ये तैयारी पूरे देश में चल रही है। इसी कड़ी में राजस्थान बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक भी संपन्न हुई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल हुए है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भी इस दौरान मौजूद रहे। बता दें की लोकसभा चुनावों के पहले राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव भी होने है। 

बीजेपी संख्या बल के हिसाब के दो सीट भाजपा का जीतना तय है। जबकि कांग्रेस की एक सीट जीतना तय माना जा रहा है। लोकसभा एवं राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारी और नेता भी शामिल हुए।

ऐसे में माना जा रहा है की भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है की सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ को यहां से चुनाव लड़वाकर राज्यसभा भेजा जा सकता है। 

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.