- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का तैयारी शुरू हो चुकी है, मार्च में आचार संहिता लग सकती है और उसके पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी अपनी तैयारियों को लेकर बैठके कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान में भी बैठकों का दौर चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने चूरू में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर संवाद कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम को राजस्थान प्रभारी सुखजीन्द्र सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,लोकसभा प्रभारी प्रमोद भाया जैन ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में किसान की कर्जा माफी नहीं तक हुई है।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी भाजपा पर निशाना साधा और केंद्र सहित प्रदेश के नेताओं को आड़े हाथों लिया। इस मौके पर डोटासरा ने भी सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।
pc- sachbedhadak.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।