Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा प्लान, राजस्थान में मेट्रो को लेकर होने जा रहा अब ये फैसला

Shivkishore | Saturday, 13 Jan 2024 12:23:48 PM
Rajasthan: Big plan of Bhajanlal government, now this decision is going to be taken regarding metro in Rajasthan.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार बदली है और उसके साथ ही प्रदेश का युवा सीएम मिला है तो अब काम का तरीका भी बदलेगा। ऐसे में सरकार अब कुछ ऐसे प्लॉन भी ला सकती है तो आने वाले समय में सरकार के लिए और लोगों के लिए बड़े काम के हो सकते है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की है। 

खबरों की माने तो इन कार्ययोजना के अनुसार अब प्रदेश में राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना की जा सकती है। साथ ही बड़े शहरों में नगर वन भी विकसित किए जा सकते है। 

खबरों की माने तो अभी मेट्रो केवल जयपुर में चल रही है। ऐेसे में प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में भी ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सरकार चाहती है कि इन शहरों में भी मेट्रो रेल चलाई जाए। यही वजह है कि राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना करने की तैयारी है। 

pc- patrika

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.