- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा किसी को कुछ पता नहीं है। बता दें की इस समय एक सीएम और दो डिप्टी सीएम मिलकर प्रदेश को चला रहे है और ये काम होते लगभग 15 दिन का समय हो चुका है। लेकिन दिल्ली से अन्य नेताओं को मंत्री बनाने की फाइल को हरी झंडी मिलती ही नहीं दिख रही है।
इधर मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को भी कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के शपथ ग्रहण को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पार्टी मंत्रियों की नियुक्ति या यहां तक कि दोनों डिप्टी सीएम के बीच विभागों को वितरित करने के लिए संघर्ष कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और दो उपाध्यक्ष भी चुप्पी साधे हुए है। राज्य में अब तक की सबसे लंबी देरी 1980 और 2018 में हुई थी। दोनों बार चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद कैबिनेट विस्तार हुआ था।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।