- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है और उसके साथ ही नई सरकार ने काम काज भी संभाल लिया है। मंत्रियों को विभाग भी मिल चुके है। इसके साथ ही भजनलाल सरकार लगातार बड़े बड़े फैसले लेते जा रही है। ऐसे में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
जी हां सरकार ने संविदा के रूप में ली जा रही सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। बता दें की स्वायत्त शासन विभाग ने संविदा के रूप में ली जा रही सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है।
इनमें सेवानिवृत आरएएस, लेखाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी शामिल है। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के साथ ही अब सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त हो जाएगी।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।