Rajasthan: गहलोत के ओएसडी का बड़ा आरोप, पायलट के फोन को किया गया था ट्रैक...

Shivkishore | Wednesday, 06 Dec 2023 09:28:57 AM
Rajasthan: Big allegation of Gehlot's OSD, pilot's phone was tracked...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में अशोक गहलोत को सीएम पद से इस्तीफा भी देना पड़ा है। उनके इस्तीफे के साथ ही उनके ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने मंगलवार को फिर अशोक गहलोत पर आरोप लगाए है और एक बड़ा खुलासा किया है। 

लोकेश शर्मा ने कहा कि 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत से पहले और उस दौरान पायलट की गतिविधियों और फोन को गहलोत नीत सरकार द्वारा ‘ट्रैक’ किया गया था। आरोपों पर कांग्रेस नेता गहलोत और पायलट या उनके सहयोगियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें की लोकेश शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इधर पार्टी के हार के बाद से ही शर्मा गहलोत पर निशाना साध रहे हैं, शर्मा ने कहा कि अगर पिछले साल सितंबर की घटनाएं नहीं होतीं, जब विधायक दल की बैठक को गहलोत के वफादारों ने नहीं होने दिया था और कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने उस एजेंडे को पूरा किया होता जिसके लिए वे आए थे, तो राजस्थान में तस्वीर इससे कुछ अलग होती।

pc- naidunia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.