- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार के बदलने के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण की और उसके बाद पहला बड़ा प्रशासनिक बदलाव हो गया है। यह बदलाव मुख्यमंत्री के सचिव स्तर के अधिकारियों में हुआ है। बता दें की आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
वहीं खबरों की माने तो आईएएस अफसर आनंदी और सौम्या झा को मुख्यमंत्री राजस्थान का सचिव और संयुक्त सचिव बनाया गया है। इन तीनों अधिकारियों के लिए पदस्थापन के आदेश राजस्थान के कर्मिक विभाग की ओर से जारी कर दिए गए है।
बता दें की टी. रविकांत वर्तमान में चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव थे। जबकि आईएएस अफसर आनंदी सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान में शासन सचिव थीं। वहीं सौम्या झा अभी राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर नियुक्त थे।
PC- etvbharat.com