Rajasthan: सीएम भजनलाल का बड़ा एक्शन, कांग्रेस सरकार में गठित सभी बोर्ड, निगम, आयोग को किया गया भंग

Shivkishore | Tuesday, 19 Dec 2023 10:02:29 AM
Rajasthan: Big action by CM Bhajan Lal, all the boards, corporations, commissions formed in the Congress government were dissolved.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जब से भाजपा सरकार बनी है और नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यभार संभाला है, तब से हर दिन कोई ना कोई नया एक्शन देखने को मिल ही रहा है। अब सरकार ने एक आदेश जारी कर कांग्रेस सरकार के दौरान गठित सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। 

इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जारी आदेश में लिखा गया है कि राज्य सरकार के अधीन विभाग की ओर से राज्य एवं जिला स्तरीय समिति, आयोग, निगम, बोर्ड, टास्क फोर्स इत्यादि में गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों का मनोनयन किया हुआ है एवं सलाहकार के रूप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाएं ली जा रही हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए। 

वहीं इसके साथ ही सेवाएं समाप्त करने के आदेश के प्रति को मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रशासनिक सुधार विभाग के भेजने का निर्देश दिया गया है। 

pc- sachbedhadak.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.