Rajasthan: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दो डिप्टी सीएम के साथ दिलाई शपथ

Shivkishore | Friday, 15 Dec 2023 01:12:45 PM
Rajasthan: Bhajanlal Sharma becomes the new Chief Minister of Rajasthan, Governor administers oath along with two Deputy CMs

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से भजनलाल शर्मा सरकार है। जी हां भजनलाल शर्मा की आज ताजपोशी हो चुकी है। उन्होंने आज राजस्थान के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ दोनो डिप्टी सीएम ने शपथ ग्रहण की है। जिनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शामिल है।

बता दें की आज एक बड़े समारोह के दौरान अल्बर्ट हॉल पर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली, शर्मा को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृहतमंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कई राज्यों के सीएम भी इस समारोह में पहुंचे है। 

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे। उन्होंने यहां भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इसके साथ ही मंच पर प्रदेश के कई बड़े साधू संत भी नजर आए। 

pc- steelic.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.