- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नई भजनलाल शर्मा सरकार ने दिन में कहा हम कांग्रेस की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे और शाम होते होते एक आदेश आया और गहलोत सरकार एक योजना को बंद करने की बात सामने आ गई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने पिछली गहलोत सरकार में शुरू की गई राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्न प्रोग्राम को 31 दिसंबर से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस कार्यक्रम की अवधि 31 दिसंबर तक ही थी। इस कार्यक्रम की शुरुआत असल में बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय की गई थी, जिसे युवा विकास प्रेरक नाम दिया गया था। इसके बाद सत्ता में आई गहलोत सरकार ने नए नाम राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की और ये पुरानी योजना भी जारी रही।
लेकिन अब योजना को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। बता दें की आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य घर-घर जाकर लोगों को सरकारी सेवाओं के बारे में जागरुक करना था। इस योजना से हजारों युवा जुड़े हुए थे, जिन्हें दस हजार रुपये तक स्टाइपैंड मिलता था।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।