Rajasthan: भजनलाल मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 22 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीता की शपथ, किरोड़ी, राज्यवर्धन सिंह सहित ये बने कैबिनेट मंत्री

Shivkishore | Saturday, 30 Dec 2023 04:22:54 PM
Rajasthan: Bhajanlal cabinet expanded, 22 ministers took office and took oath of secrecy, Kirori, Rajyavardhan Singh and others became cabinet ministers.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। इस समय का बड़े लंबे अर्से से इंतजार था। ऐसे दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

इसमें सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की है। इसके साथ ही गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, मदन दिलावार, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोगाराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गौदारा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर संजय शर्मा, गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नागर को जगह मिली है। 

इनके अलावा राज्यमंत्री में ओटाराम देवासी, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्णकुमार विश्नोई, जवाहर सिंह बेडम को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें की भजनलाल कैबिनेट में आज 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके है। 

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.