- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक में सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजन लाल शर्मा को सीएम चुना गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय और विनोद तावड़े की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगायी गई।
वहीं, सीएम के नाम की घोषणा होते ही भजन लाल शर्मा ने शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कालराज मिश्र के सामने राजस्थान में बीजेपी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इधर राजभवन से बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजन लाल शर्मा के सीएम बनने का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जबकि इसके बाद 15 को राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
pc- abp news