- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है और वो ये की जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था वो काम आज से शुरू हो रहा है। राजस्थान सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है। जी हां आज से अधिकारियों, कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगाई गई रोक हटा दी है।
सरकार ने फैसला किया है कि 10 से 20 फरवरी के बीच अधिकारियों का तबादला होगा। बताया जा रहा है कि तबादलों पर बैन हटने की सुगबुगाहट मात्र से ही मंत्री इनकी तैयारियों में जुट गए हैं। बैन हटने के बाद हर महकमे में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे।
तबादलों के इस दौर में पदोन्नत अफसरों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग भी मिल सकेगी। हालांकि नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।