- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार के गठन में अभी भी देर हो रही है। सीएम लगातार दो बार दिल्ली का दौरा भी कर चुके है और मंत्रिमंडल गठन को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के साथ जेपी नड्डा से भी मिल चुके है। वहीं खबरें यह भी है की सीएम की और से जो 30 नामों की सूची दी गई थी उनमें से ही नाम फाइनल हुए है।
ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन शीघ्र ही होने वाला है। बताया जा रहा है की मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नाम तय कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के दौरान राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की है।
खबरों की माने तो प्रदेश नेतृत्व की ओर से विधायकों के नामों का पैनल तैयार किया गया, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने सभी नाम पर चर्चा करने के बाद अंतिम मुहर लगाई है।ऐसे में भजनलाल मंत्रिमंडल का ऐलान आज होने की संभावना है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।