- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार आ चुकी है और उसके साथ ही सीएम और दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ले ली है। इसके साथ ही अब हर किसी को भजनलाल कैबिनेट का इंतजार है। जिसकी घोषणा जल्द होेगी और उसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। बताया जा रहा है की राजस्थान में कैबिनेट का गठन दो चरणों में होगा।
खबरों की माने तो पहले चरण में 15 मंत्री ही शपथ ले सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों को तरजीह देगा। ऐसे में कुल 11 से 15 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। बता दें की राजस्थान में सीएम समेत 27 मंत्री बनाए जा सकते है।
वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि अनुभवी विधायकों की बजाय ज्यादातर युवाओं को ही मौका मिलेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री भजन लाल के हम उम्र के विधायकों को मंत्री बनाने से सरकार चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल ने दिल्ली में जेपी नड्डा समेत पार्टी के बड़े नेताओं से बात की है।
pc- suryasamachar.com