Rajasthan: लोकसभा चुनावों से पहले सीपी जोशी ने नई टीम उतारी मैदान में, कार्यकारिणी की हुई घोषणा

Shivkishore | Saturday, 02 Mar 2024 12:45:15 PM
Rajasthan: Before the Lok Sabha elections, CP Joshi fielded a new team, executive announcement was made.

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च में कभी भी हो सकती है। ऐसे में भाजपा पूरी तैयारी के साथ में काम जुटी हैं और इसी कड़ी में राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इसमें कई बड़े फेरबदल किए गए हैं। कई नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल किया गया हैं तो कई को बाहर भी किया गया है। 

बता दें की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी और संतोष अहलावत को पार्टी में महामंत्री बनाया गया है तो दूसरी ओर पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को पहली बार बीजेपी में उपाध्यक्ष बनाकर बड़ी एंट्री दी गई है। अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गुर्जर नेता सुखबीर सिंह जौनपुरिया और नीलम गुर्जर को संगठन में जगह नहीं मिली है। वहीं महामंत्री मोतीलाल मीणा को महामंत्री की जगह उपाध्यक्ष बना दिया गया है और ओमप्रकाश भड़ाना को महामंत्री बनाया गया है। 

नई टीम 
दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भड़ाना को महामन्त्री बनाया गया है। नारायण पंचारिया, बाबा बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। विजेंद्र पूनियां, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सावलाराम देवासी, सनुसूइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मंडन, मिथलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.