- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में फिर से शून्य हो गई है।
राजस्थान में बीएसपी के दो विधायकों ने आज एनडीए में शामिल होकर इस पार्टी को बड़ा झटका दिया है। खबरों के अनुसार, आज राजस्थान के सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी विधायक जसवंत गुर्जर शिवसेना (शिंदे गुट) की सदस्यता हासिल कर ली है।
आज इन दोनों राजस्थान के विधायकों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता दिलाई गई है। इस बार बसपा के विधायकों ने कांग्रेस के स्थान पर एनडीए का दामन थामना है। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का दल बदलने का सिलसिला पुराना है। इससे पहले बीएसपी विधायक कांग्रेस में होते आए हैं। विधायकों के इस कदम से लोकसभा चुनाव पहले एनडीए मजबूत हो गई है।
PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें