- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समय बड़े ही एक्शन में है और वो लगातार कोई ना कोई बड़े फैसले लेने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने बड़ा फैसला लिया है और रिटायरमेंट के बाद संविदा पर काम कर रहे लोगों की नौकरी खत्म कर दी है। इस संबंध में सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आदेश राजस्थान के नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। इस फैसले के अनुसार राजस्थान में प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में लगे सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में नगरीय विकास विभाग में करीब 2000 लोग रियारमेंट के बाद संविदा पर नौकरी कर रहे थे। इन सभी की नौकरी खत्म कर दी गई है। खबरों की माने तो मंत्री झाबर सिंह खर्रा तक इन संस्थानों में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कार्मियों के लगे होने की शिकायतें पहुंच रही थी।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।