- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज होने जा रही है और उसके पहले तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 140 करोड़ भारतीयों की आंखें एक लंबे वक्त से इस समय का इंतजार कर रही थी। इधर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई बड़ी घोषणा की है।
इस कड़ी में राजस्थान में राम जानकी कुंज नाम से 6 औद्योगिक इकाई क्षेत्र बनाने, भिवाड़ी में श्रीराम जानकी कुंज के नाम से इंटिग्रेटेड टाउनशिप की घोषणा की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने 593 सरकारी मंदिरों में आज विशेष पूजा की भी घोषणा की है। साथ ही राजस्थान रोडवेज द्वारा राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए विशेष बस सेवा के साथ का ऐलान किया है। इतना ही नहीं एक फरवरी से जयपुर अयोध्या के लिए विमान सेवा भी शुरू की जाएगी।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि इस मौके पर सीताराम वन्य जीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, साथ ही आयुष्मान भव के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 75 हजार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 3 महीने में किया जाएगा।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।