- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा की सरकार बन चुकी है और सीएम भजनलाल के साथ में दोनों डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही विधानसभा का सत्र भी शुरू हो चुका है। लेकिन राजनीति के गलियारों से एक बड़ी तस्वीर सामने आ रही है जो राजस्थान में सियासत की खूबसूरत तस्वीर है। जिसे देखकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।
बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मौजूदा मुख्यमंत्री भजन लाल के बीच मुलाकात हुई है। सीएम भजनलाल शर्मा पूर्व सीएम गहलोत से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे। इस मुलाकात की चर्चा राजस्थान के सियासी हल्कों में जोरों पर हो रही है। इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद भी राजस्थान के सियासी गलियारों में तमाम तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थी। हालांकि इसे पूर्व सीएम ने महज शिष्टाचार भेंट बताया था। वहीं एक बार फिर अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात कर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है।
pc- patrika
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।