- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों नतीजे आने और सीएम के शपथ के बाद भी प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार तो नहीं हो रहा है। लेकिन हर दिन कयासों में किसी ना किसी विधायक को मंत्री जरूर बना दिया जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व तो पता नहीं कब घोषणा करेगा, लेकिन अब सीएम पद की रेस से बाहर हो चुके बाबा बालकनाथ को प्रदेश में मंत्री पद मिल सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाबा बालकनाथ के नाम की चर्चा जोरो पर है। नए मंत्रिमंडल का गठन 27 दिसंबर को भी टल गया और अब आगे कब होगा ये अभी किसी को पता नहीं है। ऐसे में राजस्थान के योगी के नाम से पहचान जाने वाले फायर ब्रांड विधायक बाबा बालक नाथ काफी सुर्खियों में हैं।
उधर, बालक नाथ अपने तीखे तेवरों के कारण चर्चा में रहते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ऐसे ही तेवर दिखाए थे। मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल के गठन के बाद राजस्थान में भी विधायक का चुनाव जीते सांसदों को मंत्री पद दे सकती है। इसको लेकर बालक नाथ का नाम गृहमंत्री को लेकर चर्चा में है।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।