- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी भी प्रदेश में प्रचार कर रही हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान महिला पहलवानों का अपमान, मणिपुर हिंसा और किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने बुधवार को एक जनसभा कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए, लेकिन क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें। उन्होंने कहा कि मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान काले कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानों की मौत को लेकर भी नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे रौंद दिया था, लेकिन मंत्री को पद से नहीं हटाया गया। गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आएगा।
PC: abplive