- SHARE
-
जयपुर। इस साल के अंत में होने वलो विधानसभा चुनाव को लेकर देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की राजस्थान में आवाजाही बढ़ती जा रही है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी जयपुर आ रहे हैं।
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर पीएम मोदी जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। सांगानेर के पास दादिया पंचायत में पीएम मोदी की इस सभा का आयोजन हो रहा है।
इससे पहले पीएम मोदी धानक्या गांव में पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। विशेष बात ये है कि पीएम मोदी सभा के दौरान मंच तक अनोखे अंदाज में आएंगे। पीएम मोदी खुली जीप में रैली में पहुंचेंगे। यहां पर पहली बार पीएम मोदी की सभा की पूरी व्यवस्थाएं महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पीएम मोदी की सभा को लेकर कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सभा में आएंगी।
PC: ndtv