Rajasthan Assembly Elections: जेपी नड्डा ने जारी किया चुनावी संकल्प पत्र, जनता से किए ये बड़े वादे

Hanuman | Thursday, 16 Nov 2023 03:31:33 PM
Rajasthan Assembly Elections: JP Nadda released election manifesto

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी के लिए घोषणापत्र एक औपचारिकता हैं पर भाजपा के लिए यह विकास का रोड मैप है। खबरों के अनुसार, जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आने पर राजस्थान के हर जिले में महिला थाना खुलेगा। बेटी के जन्म पर दो लाख का बॉन्ड, 12वीं पास बेटियों के लिए फ्री स्कूटी देने और  केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का आश्वासन दिया।

सत्ता में आने पर महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड शुरू करने, लखपति दीदी योजना की शुरुआत करने और पेपर लीक घोटाले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया किए जाने का आवश्वासन भी दिया। इनके अलावा भी भाजपा की ओर से कई प्रकार का आवश्वासन जनता को दिया गया है। 

PC: amarujala



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.