- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत आज से सत्ताधारी कांग्रेस अपनी नई रणनीति पर काम करेगी। कांग्रेस ने अब ईआरसीपी को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी की है। इस मुद्दे को लेकर आज से पार्टी की ओर से ईआरसीपी के राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं होने से प्रभावित जिलों में यात्रा निकलने का निर्णय लिया है।
अशोक गहलोत आज महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को पूर्ण करने के संकल्प के साथ आज बारां के डोल मेला मैदान में ईआरसीपी जन जागरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की जनसभा भी होगी। वह बारां जिले की बारां विधानसभा के कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की इसे बड़ी रणनीति माना जा रहा है।इस जनसभा में कांग्रेस के कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है। यात्रा का समापन 20 अक्टूबर को महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा से होगा।
PC: abplive