- SHARE
-
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दी गई सात गारंटियों को भूनाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में यात्रा निकालने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस की ओर से पूरे राज्य में गारंटी यात्रा निकाली जाएगी। गारंटी यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से सात दिग्गज नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस की ओर से गारंटी यात्रा की सफलता के लिए सात प्रभारी बनाए हैं। इसके लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस की ओर से गारंटी यात्रा की सफलता के लिए सीपी जोशी को उदयपुर, सचिन पायलट को अजमेर, हरीश चौधरी को जोधपुर, गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर, भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर, मोहन प्रकाश को भरतपुर और प्रमोद जैन भाया को अंता का प्रभारी बनाया गया है। वहीं तीन समन्वयक मनोनीत किए गए हैं। काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।
PC: impactvoice