- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चुनावी राज्य राजस्थान में जैसे ही चुनावी तारीखों की घोषणा हुई भाजपा ने वैसे अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में भाजपा ने 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सबसे बड़ी बात यह है की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद है।
बता दें की ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया है। राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी जी पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है।
विद्याधर नगर- दीयाकुमारी, झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठौड़, तिजारा- बाबा बालकनाथ, सवाई माधोपुर- किरोड़ीलाल मीणा, मंडावा- नरेंद्र कुमार खीचड़, किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांचौर- देवजी पटेल को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सभी सात सांसदों सहित पहली लिस्ट में 41 नामों को शामिल किया गया है।
pc- jansatta