- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। प्रदेश की जनता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार का चयन करेगी। ऐसे में राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां ही चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
बता दें की राजस्थान के सीएम लगातार कहते आए है की इस बार हम सरकार को वापस रिपीट करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था की इस बार हम केरल की तरह ही राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। वहीं, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि इस बार बीजेपी को बड़े अंतर जीत दिलवाएं।
बता दें की राजस्थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही आज 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी होगा।
pc- nayaindia.com