- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार के अधिकांश मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया और अपने अपने विभागों की काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में कई मंत्रियों ने गहलोत सरकार की योजनाओं की रिव्यू करने की बात कही है। लेकिन कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ कर सियासी जानकारों को चौंका दिया है।
जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल ने कहा कि गहलोत सरकार ने अलग से कृषि बजट पेश कर अच्छा काम किया है। यह परंपरा जारी रहनी चाहिए। वहीं कुछ सियासी जानकारों का कहना है कि किरोड़ी लाल जो चाह रहे थे बीजेपी ने नहीं दिया है। ऐसे में रणनीति के तहत यह बयान दिया है।
बता दें की राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने विभागीय अफसरों संग बैठक करने के बाद मीडिया के सामने पूर्व अशोक गहलोत सरकार की तारीफ की है। उन्हांेने कहा की प्रदेश में एक बड़ा तबका है, जो खेती से जुड़ा है। अलग से कृषि बजट पेश करने से उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है। हम भी कोशिश करेंगे कि कैसे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।