- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार बन चुकी है और आज से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है। वैसे प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को तो शपथ दिलवाई जा चुकी है, लेकिन मंत्रियों की कब शपथ होगी, ये अभी तय नहीं है और आने वाले एक सप्ताह तक होगा भी मुश्किल।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा नेताओं की जो बैठक हुई थी, उसमें करीब 30 नामों की सूची तैयार कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेज दी गई है। अब अंतिम चर्चा होगी। इसके बाद मंत्रिमंडल की घोषणा होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह और पीएमओ की हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार संभावित नामों को छांट कर सूची तैयार कर ली गई है और यह सूची अमित शाह के पास भेज दी गई है। इस सूची में 30 से ज्यादा नाम हैं।
pc- amar ujala
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।