- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को उदयपुर में रोड शो करने के बाद आज भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया है।
इस दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा कर दिया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की सभी 12 लोकसभा सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं। शनिवार को भीलवाड़ा के शकरगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बेटा भी अपने क्षेत्र से बड़े अंतर से चुनाव हारेगा। उन्होंने कहा पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने बेटे के चुनाव में ही उलझ कर रह गए हैं और उनका बेटा भी बड़े अंतर से चुनाव हार रहा हैं। गौरतलब है कि वैभव गहलोत को इस बार जालोर- सिरोही से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अशोक गहलोत उनका जमकर प्रचार कर रहे हैं।
PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें