Rajasthan: अमित शाह और नड्डा आज ले सकते है राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, वसुंधरा राजे की भूमिका हो सकती है तय

Shivkishore | Wednesday, 27 Sep 2023 10:00:59 AM
Rajasthan: Amit Shah and Nadda can take a big decision regarding Rajasthan today, Vasundhara Raje's role may be decided.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने है और इन चुनावों की तैयारियों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व लगातार राजस्थान के दौरे कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसकों लेकर आज शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंच रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों नेता आज और कल सुबह बीजेपी-संघ के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। खबरें है की बैठक में विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे और चुनावों में संघ की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श होगा। जेपी नड्डा और अमित शाह शाम को सीधे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय आएंगे। यहां रात 8 बजे से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आय़ोजित होगी।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। साथ ही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान मिले फीडबैक को लेकर भी बैठक मे चर्चा की जाएगी। बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद नड्डा और शाह सुबह संघ कार्यालय जाएंगे। यहां दोनों संघ के नेताओं के साथ आगामी चुनावों में संघ की भूमिका पर विचार-विमर्श करेंगे।

pc- telegraphindia.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.