- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने के साथ ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विधायक पद की शपथ ली। बता दें की कई विधायकों ने राजस्थानी भाषा में भी शपथ ली।
जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने राजस्थानी भाषा के 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं होने का हवाला दिया। कहा कि 8वीं अनुसूची में शामिल भाषा में ही शपथ ली जा सकती है। आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में शपथ ले सकते है।
आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर से शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी। जिसके बाद पहले ही दिन 190 विधायकों को शपथ दिलाई गई। वहीं बाकी बचे विधायक आज शपथ लेंगे। इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा।
pc- firstindianews.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।