- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा के सत्र में समान नागरिक संहिता बिल पेश कर दिया है। ऐसे में इस बिल के आने के बाद भाजपा शासित अन्या राज्यों ने भी इसकी कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में खबरे है की दो और राज्यों में इसे लागू करने का प्लान बन रहा है और ये दो राज्य है मध्य प्रदेश और राजस्थान।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में भजनलाल सरकार ने जल्द ही यूसीसी का बिल विधानसभा में पेश करने का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश करेगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यूसीसी बिल लाने की मंजूरी दे दी है।
खबरों की माने तो मंत्री कन्हैयालाल ने कहा यदि समय मिलता है तो इसी सत्र में नहीं तो अगले सत्र में इस बिल को लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर तरह के सामाजिक अन्याय को खत्म करने के लिए यह बिल समय की आवश्यकता है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।