Rajasthan: पीएम मोदी के जयपुर दौरे बाद भाजपा सबसे पहले इन मजबूत सीटों पर करेेगी उम्मीदवारों की घोषणा, नाम हुए फाइनल

Shivkishore | Tuesday, 19 Sep 2023 09:04:23 AM
Rajasthan: After PM Modi's visit to Jaipur, BJP will first announce candidates on these strong seats, names finalized

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कसली है। पीएम मोदी जयपुर में 25 सितंबर को एक सभा को संबोधित करने वाले है और उसके बाद ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस सूची में 48 से 50 कैंडिडेट्स के नाम शामिल होंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह साफ है की पीएम मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में सभा के बाद ही लिस्ट आएगी और वो कभी भी आ सकती है। इस लिस्ट को लेकर नाम फाइनल हो चुके है और इस लिस्ट में वो सीटें शामिल है जहां भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है।

भाजपा के लिए ये सबसे मजबूत सीटें है बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन,रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल। ऐसे में इन सीटों पर उम्मीदवार पहले घोषित होंगे।

बता दें की इन कमजोर सीटों पर भाजपा का ज्यादा फोकस है और इनमें दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपूतली, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा,बस्सी, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, विधानसभा शामिल है।

pc- india tv hindi
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.