- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब गिनती का समय बचा है और ऐसे में सीएम अशोक गहलोत पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुके है। उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उनसे गारंटी भी मांगी है। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को यह गारंटी देनी चाहिए कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो कांग्रेस सरकार की स्कीमों को बंद नहीं किया जाएगा।
बता दें की गहलोत ने आगे बात करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह अधिकार है कि वे यहां आए और वोट मांगे लेकिन साथ में गारंटी भी दे। सीएम गहलोत जयपुर के बिड़ला सभागार में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गहलोत ने कहा प्रधानमंत्री जी मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि अगली बार जब आप आए तो आप आजकल गारंटी देते हैं। एक गारंटी दीजिए कि यदि सूबे में आपकी सरकार आएगी तो हमारी सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी। जो कानून बने हैं बने रहेंगे। 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं पुरानी पेंशन योजना बहाल करने जैसे अहम फैसले किए हैं वो फैसले जारी रहेंगे।
pc- aaj tak