- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित कर दिया है। इधर, निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कांग्रेस पर हमलावर बन रहे है। उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर भी आलाकमान से सवाल पूछा हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर सचिन पायलट की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कृष्णम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आखिर पायलट के अपमान करने के पीछे किसका इशारा है?
खबरों की माने तो आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सचिन पायलट के मामले में कांग्रेस हाई कमान को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है। लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह सब किसके इशारे से हो रहा है? बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट के शुरू से ही पक्ष में रहे हैं।
pc- janhittimes.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।