राहुल की मोहब्बत की दुकान झूठ की है : Khanna

varsha | Friday, 09 Jun 2023 03:06:42 PM
Rahul's love shop is a lie: Khanna

लखनऊ।भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि दुकान केवल "झूठ" की है।

खन्ना ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, “राहुल (गांधी) जी जो कुछ भी विदेशी धरती पर बोल रहे हैं, मुझे लगता है कि इससे ज्यादा गंदा, बुरा और गलत कुछ भी नहीं हो सकता। जब हम (भाजपा) विपक्ष में थे, और अटल बिहारी वाजपेयी हमारे नेता थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने अटल जी को एक प्रतिनिधिमंडल में विदेश भेजा था। उस समय, अटल जी ने विदेशी धरती पर सरकार की प्रशंसा की थी।’’

राहुल गांधी की "मोहब्बत की दुकान" संबंधी टिप्पणी पर खन्ना ने कहा, "उनकी एक दुकान है, जो केवल झूठ की है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं तो हम देश के खिलाफ बोल रहे हैं।खन्‍ना ने कहा, "उन्होंने अपनी बुद्धि का परिचय दिया है। देश ने उन्हें खारिज कर दिया है तब दुनिया ('विदेश') उन्हें कैसे स्वीकार कर सकती है?"

उन्होंने यह भी कहा कि राजग सरकार ने "दासता" के कई संकेतों को हटा दिया है, और गरीबों के लिए योजनाएं गरीब लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।वर्ष 2004 से 2009 तक होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य रहे खन्ना ने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार पहली सरकार है, जो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के बीच जा रही है ।उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों को विश्वास है कि भाजपा जो भी वादा करती है उसे पूरा करती है।’’

Pc:BBC



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.