Rahul Gandhi: मिलेगी राहत या सजा रहेगी बरकार, राहुल के राजनीतिक भविष्य को लेकर आज अहम दिन

Shivkishore | Thursday, 20 Apr 2023 08:32:51 AM
Rahul Gandhi: Will get relief or will be punished, today is an important day for Rahul's political future

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात के सूरत शहर की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। राहुल के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज फैसला आ सकता है।

आपकों जानकारी के लिए बता दे की इस मामले में सूरत की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक अदालत आज अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में अदालत ने पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। लेकिन उन्हें साथ ही जमानत भी दे दी गई थी।

जानकारी के अनुसार भाजपा के विधायक एवं शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने इसी अदालत में पहले दाखिल किए गए अपने जवाब में राहुल गांधी की याचिका का विरोध किया था। वहीं राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को सेशंस कोर्ट में फैसले को चुनौती देते हुए अपनी दोषसिद्धि पर रोक की याचिका दाखिल की थी।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.