Rahul Gandhi को नेता प्रतिपक्ष के लिए मिलगा मोटा वेतन, ये सुविधाएं भी होगी प्राप्त, इन मामलों में निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Hanuman | Wednesday, 26 Jun 2024 11:40:36 AM
Rahul Gandhi will get a hefty salary on becoming the leader of the opposition, he will also get these facilities, he will play an important role in these matters

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। कांग्रेस की ओर से अब इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है। 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद पिछले करीब 10 साल बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नजर आएगा।

राहुल गांधी पहली बार लोकसभा में ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। राहुल गांधी ने इस बार वायनाड और रायबरेली सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अब मिलेगा इतना मोटा वेतन
 राहुल गांधी को अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा और उन्हें इस पद के अनुरूप सैलेरी ओर सुविधाएं दी जाएंगी। नेता प्रतिपक्ष को हर महीने 3.30 लाख रुपए का वेतन मिलता है। अब राहुल गांधी को ये वेतन मिलेगा। साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री के आवास के स्तर का बंगला मिलेगा। राहुल गांधी को कार मय ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी को 14 लोगों का स्टाफ भी मिलेगा। 

इस कारण बहुत ही महत्वपूर्ण पद है नेता प्रतिपक्ष का पद
नेता प्रतिपक्ष कई संयुक्त संसदीय पैनलों और चयन समितियों का भी हिस्सा होता है। वह विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर, सीबीआई के डायरेक्टर, भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकायुक्त और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को चुनने वाली समितियां शामिल होता है।  इन कमेटियों के फैसलों में प्रधानमंत्री के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष की सहमति भी जरूरी होती है। 

PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.